किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने ऑपरेशन ‘छत्रू’ शुरू किया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना को इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त अभियान चलाया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है ताकि आतंकियों के भागने का कोई रास्ता न बचे।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी कि इस अभियान को “ऑपरेशन छत्रू” नाम दिया गया है। आसपास के गांवों में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल किसी हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version