‘ मैं 17 बरस का तू 16 बरस की’..बुजुर्ग व्यक्ति ने चलते ऑपरेशन में गाया गाना, अब वीडियो हो रहा वायरल, हर्निया का हो रहा था इलाज

जांजगीर चांपा। जिले के निजी नर्सिंग होम NKH में हर्निया बीमारी का ऑपरेशन के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति गंगा राम यादव (75) ने मै 17 बरस का तू 16 बरस की गाना गाया है जोकि सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वही ऑपरेशन कर रहे सर्जनों ने भी बुजुर्ग व्यक्ति के हौसले को सलाम किया है।

दरअसल सक्ति जिले के हसौद का रहने वाला गंगा राम यादव को हर्निया की बीमारी थी। जिसके इलाज के लिए चांपा के निजी नर्सिंग होम NKH में आया हुआ था। जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की सलाह दी।

ऑपरेशन थियेटर में जब गंगा राम यादव के पेट से हर्निया का ऑपरेशन चल रहा था। इस बीच वह अपने प्यार को याद करते हुए गाना गाने लगा,,जोकि पुराने जमने का गाना है। ” मैं 17 बरस का तू 16 बरस की,मिल न जाए नैना, एक दो बरस जरा दूर रहा ना” वही बुजुर्ग गंगा राम यादव की गाने से ऑपरेशन कर रहे सर्जन भी मुस्कुराते हुए नजर वीडियो आ रहे है। वीडियो में ऑपरेशन कर रहे सर्जनों से गंगा राम यादव बात भी कर रहा है। सफल ऑपरेशन के बाद गंगा राम यादव को icu में रखा गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि कई ऐसे मरीज आते है जोकि ऑपरेशन के नाम से डर जाते है। मगर गंगा राम यादव ने तो गाना गाते हुए ऑपरेशन कराया है यह उन सभी मरीजों को हौसला बढ़ाने वाला मरजी है।

Exit mobile version