दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में गुरुवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना वायशेप ब्रिज पर हुई, जब तेज रफ्तार में जा रही एक ई-रिक्शा अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मामला स्मृति नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
मृतका की पहचान नेहा पटनायक (18), निवासी मालवीय नगर, के रूप में हुई है। उसकी मां उषा पटनायक (45) गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मां-बेटी मॉडल टाउन की ओर जा रही थीं, तभी बटालियन रोड के पास यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्रिज के मोड़ पर ई-रिक्शा चालक ने रफ्तार नहीं घटाई, जिससे वाहन पलट गया। नेहा रिक्शा के नीचे दब गई और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत मदद कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
घटना के बाद सुपेला, स्मृति नगर और हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का अनुमान है कि हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और असंतुलन है। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा चालकों पर निगरानी बढ़ाने और सख्त ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
