रायपुर। रायपुर के डीडी नगर थानाक्षेत्र स्थित ओम हास्पिटल प्रबंधन के अकाउंटेंट ने अस्पताल के 11.41 लाख रुपए साथी कर्मचारी की मदद से परीचितों के अकाउंट में ट्रांसफर कराए और अस्पताल प्रबंधन को चूना लगा दिया।
अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने अकाउंटेंट ओम प्रकाश गिर के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन साथी महिला कर्मचारी को छोड़ दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
अस्पताल संचालक विनोद कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया, कि अस्पताल के संचालक है। उनके अस्पताल में ओम प्रकाश गिर कैशियर के पद पर पिछले ढाई वर्ष से काम कर रहा है।
ओम प्रकाश गिर की असिस्टेन्ट के रूप में काव्या वर्मा काम करती थी। मरीजों के बिलिंग की जांच की तो अकाउंट में पैसे कम दिखे थे। कैशियर ओम प्रकाश से पूछताछ की तो रसीद भूल जाने की बात बोलकर बात को टाल दिया।
ओम प्रकाश गिर की असिस्टेन्ट काव्या वर्मा से पूछा तो उसने बताया, कि 9 अप्रैल से 10 जनवरी 2026 तक ओम प्रकाश गिर के कहने पर अस्पताल का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करके ओम प्रकाश के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिया। अस्पताल संचालक ने लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की जांच में सामने आया है, कि कैशियर और असिस्टेंट कैशियर ने अस्पताल का पैसा 10 महीने में अलग-अलग किश्तों में ट्रांसफर किया है। मामले मे केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।
