अमित शाह का गुजरा दौरा: अहमदाबाद में दूसरे दिन 1692 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने कुल 1692 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया। इससे पहले शनिवार को गांधीनगर में उन्होंने 1100 करोड़ रुपए की 78 परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

रविवार को शाह ने गुजरात स्टेट सहकारी संघ के कार्यक्रम में भाग लिया और मेहसाणा में मंगुबा वाड़ी पार्टी प्लॉट में आयोजित समारोह में शिरकत की। इसके अलावा, उन्होंने फाल्कन फूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। अहमदाबाद में उन्होंने पल्लव ब्रिज का लोकार्पण किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया।

शनिवार को गांधीनगर के कोलवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमलों पर अब तक हर बार करारा जवाब दिया है। शाह ने कहा कि पहले भारत की ओर से आतंकवादियों को कोई जवाब नहीं मिलता था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश को न सिर्फ सुरक्षित किया है, बल्कि विकास के पथ पर भी अग्रसर किया है।

Exit mobile version