नक्सल मुठभेड़: शाह करेंगे आज रायपुर में समीक्षा, बस्तर कमांडों से करेंगे कल मुलाकात

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 7:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में रात रुकने के बाद, शनिवार सुबह बस्तर जाएंगे। बस्तर में वे दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे और बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद वे रायपुर लौटकर नक्सल ऑपरेशन पर हाईलेवल मीटिंग करेंगे। यह दौरा उस समय हो रहा है जब छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं। पिछले साल अमित शाह ने कहा था कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा। इस टारगेट को अब केवल एक साल बाकी है, जिससे यह दौरा और भी अहम हो गया है।

बस्तर में स्थानीय संस्कृति और जवानों से मुलाकात

अमित शाह बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में बस्तर के पकवानों का स्वाद लेंगे और पंचायत चुनाव में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों के साथ लंच करेंगे। इसके बाद वे नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों और कमांडर्स से भी मुलाकात करेंगे। 

शनिवार शाम अमित शाह बस्तर से रायपुर लौटेंगे, जहां नवा रायपुर के रिसॉर्ट में एक बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के अलावा पुलिस, CRPF और BSF के कमांडर भी शामिल होंगे। इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन की रिपोर्ट दी जाएगी और प्रदेश की नई नक्सल नीति पर चर्चा होगी।

भाजपा सरकार बनने के बाद मारे गए 350 नक्सली

मुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में 350 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। इसके अलावा 2200 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार हुए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण किया है। मुख्यमंत्री ने बस्तर के दूरदराज इलाकों में सुरक्षा कैंप स्थापित करने की जानकारी दी और कहा कि सरकार लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ा रही है। उन्होंने नक्सलियों से शांति की राह अपनाने की अपील की।

Exit mobile version