अमित शाह पहुंचे बस्तर, पंडुम कार्यक्रम में हुए शामिल

दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। उन्होंने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन किए और फिर बस्तर पंडुम कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान शाह ने बस्तर के देसी फूड्स का स्वाद लिया।

शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और सभा स्थल तक करीब 2 से 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च कर रही है, और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से लेकर बाहर तक 150 से ज्यादा CCTC कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके।

Exit mobile version