तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, आज रात 10 बजे पहुंचेंगे राजधानी

रायपुर। आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे। गृहमंत्री रात करीब 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। BSF या वायु सेना के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि रायपुर में अमित शाह 3 दिन रुकेंगे। अमित शाह का दौरान कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर शाह रायपुर में हाईप्रोफाइल बैठकें करेंगे। इसके साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगे। उनके साथ गृह मंत्रालय के अफसर भी हैं। जो कि रायपुर आ रहे हैं। शाह विभाग की हर छोटी-बड़ी अपडेट रायपुर से ही लेंगे। बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने रिपोर्ट तैयार कर लिया है.. जिसका प्रेजेंटेशन अमित शाह की मीटिंग में होगा।

Exit mobile version