अमित बघेल की मां का निधन… रायपुर में करेंगे सरेंडर, कोर्ट-परिसर में तगड़ी सुरक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल आज देवेंद्र नगर थाने में सरेंडर कर सकते हैं। उनकी इस संभावित कार्रवाई को देखते हुए रायपुर कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच सकते हैं। इसलिए गिरफ्तारी और रिमांड प्रक्रिया की भी तैयारी कर ली गई है।

अमित बघेल पिछले करीब दो महीनों से फरार चल रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को उनकी मां का निधन हो गया, जिनका पार्थिव शरीर पथरी गांव ले जाया गया है। सरेंडर के बाद वे मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेल आवेदन कर सकते हैं।

हाल ही में 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कड़ी टिप्पणी की थी कि अपनी जुबान पर लगाम रखें और जहां-जहां FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें। कोर्ट ने किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया था। बताया जाता है कि बघेल पर देश के 12 राज्यों में प्रकरण दर्ज हैं।

अमित बघेल पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल पर टिप्पणी करने का आरोप है। इस बयान के बाद प्रदेश और देशभर में अग्रवाल एवं सिंधी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और FIR दर्ज कराई।

26 अक्टूबर को रायपुर के VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से हुई तोड़फोड़ के बाद मामला गरमा गया था। मूर्ति को फिर से स्थापित कर दिया गया था और आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी थी। लेकिन बघेल के विवादित बयान ने माहौल और अधिक तनावपूर्ण बना दिया।

अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि वह थाने में कब पहुंचते हैं और पुलिस किस तरह कार्रवाई करती है।

Exit mobile version