कोर्ट की अनुमति पर मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए अमित बघेल

कड़ी सुरक्षा के बीच गृहग्राम पथरी पहुंचे जोहार पार्टी प्रमुख

रायपुर। जोहार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के संस्थापक अमित बघेल की माता का शुक्रवार को निधन हो गया। इस दुखद समय में पुलिस रिमांड पर होने के बावजूद कोर्ट की विशेष अनुमति मिलने पर अमित बघेल शनिवार को अपनी माता के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करते हुए उन्हें रायपुर से उनके गृहग्राम पथरी ले जाया, जहां परंपरागत विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।

अंतिम यात्रा के दौरान अमित बघेल भावुक नजर आए। अपनी मां को विदाई देते हुए उनकी आंखों में गहरा दुख साफ दिखाई दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान डीएसपी स्तर के अधिकारियों की टीम सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करती रही। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और समाज के लोगों की बड़ी संख्या अंतिम संस्कार में मौजूद रही, जिन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

अमित बघेल की गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही उनकी मां का अंतिम संस्कार हुआ। शुक्रवार को वे रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और तीन दिन की पुलिस रिमांड की अनुमति दी गई। इसी सुनवाई के दौरान न्यायालय ने मानवीय आधार पर उन्हें अंतिम संस्कार में उपस्थित रहने की अनुमति दी।

परिवार और समर्थकों का कहना है कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों, मां के प्रति अंतिम कर्तव्य निभाने का अवसर मिलना उनके लिए संतोष का विषय रहा। वहीं प्रशासन की निगरानी में कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Exit mobile version