शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। इधर छात्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अंबिकापुर में युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों को बंद करने की मांग की है। दरअसल अंबिकापुर के कई स्कूलों में अध्ययनरत छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए है। इसे देखते हुए युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की जाए। ताकि छात्रों को कोरोना संक्रमण से स्कूली छात्र बच सके।
Chhattisgarh: भारतीय वन सेवा अधिकारियों को नवीन पदस्थापना, देखिए आदेश की सूची
गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी अभिभावकों द्वारा स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन क्लास शुरू करने की शासन प्रशासन से अपील की जा रही है।