शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले के ग्राम पंचायत अगासी में यह मामला उस वक्त सामने आया जब ग्राम पंचायत में सड़कों का काम किया जा रहा था। इन सड़कों में मुरमिकरण और नालियों का काम पास किया गया था। लेकिन पंचायत के पंच को अनियमिता की शिकायत मिली तो ग्राम पंचायत से निकाले गए रुपयों का मिलान किया गया। (Ambikapur) जहां जिन कामों के लिए रुपए निकाले गए वहां काम ही नही हुआ। इधर ग्रामीणों और पंचो ने भ्रष्टाचार का आरोप सरपंच और सचिव पर दस्तावेज के आधार पर लगाया है।
Gariyaband: हत्या या हादसा जांच में जुटी जुगाड़ पुलिस, जली हुई हालत में मिली थी कार
(Ambikapur) राम पंचायत के सचिव ने भले ही साफ तौर पर फर्जीवाडे को नकारते हुए कहा कि इस तरह का कोई फर्जीवाड़ा नही हुआ है .वही हमारे द्वारा मौके में जाकर देखा गया. लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ है इस बात को बताने पर भी ग्राम पंचायत के सचिव ने सड़क बनाने की प्रक्रिया जरूर बता दिए..
Jammu-Kashmir: आतंक का खात्मा, सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में मारा गया आतंकी
इधर मौके पर पहुचे जांच दल अधिकारी ने बताया कि कुछ गड़बड़िया हुई है. लेकिन इसकी जांच अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही कि बात कह रहे हैं। लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है कि मौके का मुआयना करने के बाद और ग्रामीणों के द्वारा दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद भी कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं.
ग्राम पंचायतो में यह फर्जीवाड़ा का पहला मामला नही है.जहां ग्रामीणों की सजगता और जागरूकता की वजह से ऐसे मामले सामने आते ही रहते हैं। बहरहाल इस ग्राम पंचायत में तो अधिकारियों के सामने सबूत पेश करने के बाद भी कार्यवाही होती हुई दिखाई नही दे रही है. अब देखने वाली बात होगी कि अधिकारी कार्यवाही करने से बचते है या कार्यवाही कर ग्रामीणों को न्याय दिलाते है।