Ambikapur: जब मंत्री जी के स्वागत में बच्चे ने गाया ‘बचपन का प्यार’ गाना…….देखिए Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर।  (Ambikapur) प्रदेश के खाद्य एवं मंत्री अमरजीत भगत के बतौली विकासखंड के ग्राम पंचायत मंगारी फुटबॉल कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे ने बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे गाने से स्वागत मंत्री का स्वागत किया। (Ambikapur) इससे मंत्री जी खुश होकर बच्चे को मिठाई व पैसे देकर प्रोत्साहित किया।

Ambikapur: जब मंत्री जी के स्वागत में बच्चे ने गाया ‘बचपन का प्यार’ गाना.......देखिए Video

Exit mobile version