शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र सिंगीटाना में एनएच 130 पर सड़क धसने से रायपुर से अम्बिकापुर जा रही चने से लोड ट्रक फंसी हुई है। बीच सड़क पर भी बड़ा होल हो गया है। (Ambikapur) सभी तरह वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।

(Ambikapur) सड़क पर थोड़ा जगह बचा है।जहां से लोग अपनी गाड़ी पार कर रहे हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
