Ambikapur: सरपंच ने ऐसा क्या किया की सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव..अब पीठासीन अधिकारी किया गया नियुक्त
Khabar Chhattisii Media
File Photo
अम्बिकापुर। (Ambikapur) विहित प्राधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कुमार साहू द्वारा नायब तहसीलदार दरिमा भूषण सिंह मंडावी केा ग्राम पंचायत अड़ची, जनपद पंचायत अम्बिकापुर के सरपंच के विरूद्ध लाए गए। (Ambikapur) अविश्वास प्रस्ताव के लिए 3 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे सम्मिलन की अध्यक्षता हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
(Ambikapur) मंडावी द्वारा निर्धारित तिथि तथा समय पर कार्यवही पूर्ण की जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत अड़ची के पंचायत सचिव केा निर्देशित किया गया है कि वे जनपद पंचायत अम्बिकापुर के माध्यम से सम्मिलन के सम्बन्ध में समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।