शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर से चोरी हुई पिकअप वाहन को बलरामपुर से बरामद करते हुए एक आरोपी को पकड़ने में गांधीनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है,,
दरअसल बीते 25 मई को प्रार्थी राम अग्रवाल ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कर बताया था कि भगवानपुर स्थित गोदाम में खड़ी उनकी पिकअप वाहन को अज्ञात चोर द्वारा शटर का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया है, मामला दर्ज कर पुलिस इसकी जांच में जुट गई थी।
वही मुखबिर से मिली सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी देवचंद अगरिया को बलरामपुर जिले से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी हुई पिकअप वाहन बरामद कर अंबिकापुर ले आई,
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है वहीं पुलिस आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।