शिव शंकर साहनी@सरगुजा. जिले के छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले महंगाई भत्ता को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. दरअसल छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कि लंबे समय से मांग थी की केंद्र सरकार के द्वारा 1/01/19 में महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा 01/07/21 में महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. जिसकी वजह से वेतन में आर्थिक क्षति हुई है, जो अब तक भरपाई नहीं किया गया है. जिसको लेकर फेडरेशन के द्वारा मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात भी रखी थी.
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि इस पर राज्य सरकार ने अब तक निर्णय नहीं किया है. साथ ही सातवें वेतनमान पर 22% महंगाई भत्ता स्वीकृति के लिए तिथि अनुसार नहीं है.. जिसको लेकर आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा मुख्य सचिव को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई है कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.