शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। (Ambikapur) जिले के छठ घाट से संबंधित जलाषयों में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड, रेडक्रॉस के कैडेट्स की निर्धारित ड्यूटी का रिर्हलसल सहायक कलेक्टर, श्वेता सुमन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप साहू एवं सी.एस.पी. पुलिस की उपस्थिति में शंकर घाट परिसर में किया गया।
(Ambikapur) जिला परियोजना अधिकारी, गिरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ महापर्व में सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, छठ व्रतियों हेतु निर्धारित स्थल की व्यवस्था में सहयोग करने के लिए शंकर घाट, घुनघुट्टा जलाषय, मौलवीय बांध, दर्रीपारा तालाब, चम्बौथी तालाब, गंगापुर तालाब, महामाया मंदिर तालाब, केनाबांध तालाब, षिवधारी तालाब, खैरबार रोड तालाब, मैरिन ड्राइव तालाब, बिषुनपुर तालाब में एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट एवं गाइड, रेडक्रॉस के कैडेट्स/वालेंटीर्यस की ड्यूटी सेवा एवं सहयोग हेतु लगाई गई है। सभी वालेंटीर्यस उनके लिए चयनित/निर्देशित नदी, तालाब एवं जल स्त्रोत में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर भीड़ नियत्रंण, कोविड-19 के गाईडलाइन का पालन कराने समाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का नियमित उपयोग करने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
(Ambikapur) छठ महापर्व की तैयारी हेतु आयोजित रिर्हलसल कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ. संजय गुहे, तहसीलदार भूषण मंडावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सुरेषशवर तिवारी, राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के सहायक परियोजना अधिकारी, रवि शंकर पाण्डेय, एन.एस.एस एवं स्वीप के नोडल अधिकारी विनितेष, धर्मेद्र संजीव कच्छप, के.के.राय स्काउट के जिला आयुक्त योगेष विष्वकर्मा, सचिव महेन्द्र सिंह, सुनीता दास,एन.सी.सी. सीनियर ऑफिसर अहिरवार, एन.सी.सी. जूनियर ऑफिसर नवनीत त्रिपाठी, ममता कुर्रे, रोजलिली बड़ा, देवेन्द्र सोनवानी एवं संबंधित संस्थाओं के प्रभारी अधिकारी स्वयं सेवकों के साथ उपस्थित रहे।
छठ महापर्व में सहयोग करने के लिए जिनकी ड्यूटी शंकर घाट में लगाई गई है वे सभी स्वयंसेवक 09 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 02ः00 बजे से इसके अतिरिक्त शेष स्थलों में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, वे सभी स्वयंसेवक 10 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 02ः00 बजे से अपनी उपस्थिति प्रभारी अधिकारी के साथ देंगे। स्वयंसेवकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से आई कार्ड एवं मल्टीपरपज स्कूल से परिवहन की व्यवस्था की गई है।