कांग्रेस से भाजपा में आए राजेश अग्रवाल को मिला टिकट, अंबिकापुर से बीजेपी प्रत्याशी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। भाजपा ने विधानसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. जहा प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के प्रतिद्वंदी भाजपा ने अंबिकापुर विधानसभा सीट से राजेश अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया है. वही भाजपा प्रत्याशी वर्तमान में भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य है. इसके अलावा लखनपुर नगर पंचायत से निर्दलीय नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके है. वही 2018 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे. भाजपा प्रत्याशी अंबिकापुर विधानसभा के लखनपुर क्षेत्र के रहने वाले है. इधर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है भले ही प्रदेश की डिप्टी सीएम मेरे सामने है कांग्रेस की रीति नीति पसंद नहीं आई थी तब मैंने भाजपा ज्वाइन किया था और जनता के पास पिछले 5 सालों से ही जुड़कर रहा हूं और जनता भी मुझे इसका बेहतर परिणाम देगी. गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल जब कांग्रेस में थे तब प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के काफी करीबी माने जाते थे।

Exit mobile version