Ambikapur: रेलवे टिकट की हेराफेरी,शहर के ई सेवा केन्द्र से 1 व्यक्ति गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. अम्बिकापुर में रेलवे टिकट की हेराफेरी करनें वाले एक शख्स को रेलवे पुलिस नें शहर के ई सेवा केन्द्र से गिरफ्तार किया है.

इधर आरोपी लम्बे समय से टिकटों का हेराफेरी कर अधिक कीमत पर ग्राहकों को बेचा करता था.

दरसअल आकाश कुमार सिंह जो अंबिकापुर के साई रेसीडेंसी भगवानपुर में रहता था. जिसकी शिकायत रेलवे विभाग को लगातार मिल रही थी.वहीं आशंका के आधार पर रेलवे प्रभारी निरिक्षक एस खलखो और अपराध गुप्तचर शाखा के सीएस मिश्रा नें अपने टीम के साथ अम्बिकापुर के ईसेवा केन्द्र में दबिश दिया.

वही कडाई से पूछताछ करने पर उसनें अपना अपराध स्वीकार किया. साथ ही आरोपी के पास से करीब 4 लाख के यात्रा टिकट को बरामद किया है..इधर रेलवे पुलिस नें पूरे मामलें में आरोपी के खिलाफ 143/179 रेल अधिनियम धाराओं में पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है. गुप्तचर शाखा के अधिकारी ने बताया कि इसके तार दूसरे राज्य से भी है आगे और बड़े खुलासे होंगे।

Exit mobile version