Ambikapur: अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव कर जताया विरोध, पढ़िए क्या है पूरा माजरा

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। जिले में निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान हो चुके हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया है। दरअसल अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल के मद्देनजर नज़र हाई कोर्ट ने सभी निजी स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी किया था। ताकि अभिभावकों के जेब पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ कम हो सके। लेकिन निजी स्कूल के संचनल हाई कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अभिभावकों से अतिरिक्त फीस वसूल है।

Ambikapur: हुंकार रैली निकालकर महाविद्यालय के छात्रों ने सरगुजा विश्वविद्यालय का किया घेराव, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

यही नहीं फीस जमा नहीं करने पर निजी स्कूल प्रबंधन छात्रों का रिजल्ट देने से मना कर देते हैं साथ ही फीस जमा करने के अभिभावकों को बाध्य करते हैं। इसके विरोध में अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव कर निजी स्कूलों पर लगाम लगाने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में कलेक्ट्रेट कार्यालय घेराव करने की चेतावनी अभिभावक संघ ने दी है।

Exit mobile version