शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। जिले में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर महासम्मेलन का आयोजन राजमोहिनी देवी भवन में किया गया। इस महासम्मेलन में पूरे संभागभर के हजारों श्रमिक शामिल हुए.वही समारोह के पूर्ण आयोजन में 11 अति उत्कृष्ट श्रमिकों को श्रमश्री सम्मान से सम्मानित भी किया गया.इस महासम्मेलन के दौरान श्रम विभाग के माध्यम से मजदूरों के पंजीयन की व्यवस्था की गई थी ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके.
आपको बता दे कि श्रमश्री सम्मान से सम्मानित श्रमिकों को सम्मान के साथ ही उनका और उनके परिवार का साल भर तक ट्रेड यूनियन काउंसिल पूरा ख्याल रखती है साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता राशि भी दी जाती है। ट्रेड यूनिय काउंसिल ने इस आयोजन के माध्यम से श्रमिक हित की बातों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है ।