Ambikapur: महंगाई का विरोध, कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन, मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- बढ़ती महंगाई से जीवन हुआ दूभर

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।  मंत्री  अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि दैनिक वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही है। पेट्रोल-डीजल सरसों तेल रसोई गैस जैसी जीवन उपयोगी वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाने से आम जनता का जीवन दूभर हो गया है।

किसानों की आय दोगुनी करने वाली केंद्र की सरकार किसानों के उर्वरक खाद पर बेतहाशा वृद्धि करके किसानों का जीवन दुष्कर एवं स्थिर बना दिया है। हम गांधी जी के सिद्धांतों पर चलकर अहिंसात्मक ढंग से जब तक महंगाई की गति को कम नहीं किया जाता है।

Exit mobile version