Ambikapur: नवविवाहित ने फांसी लगाकर दी जान, बाहर के कमरे में लटकी मिली लाश, आत्महत्या के कारणों में जुटी पुलिस

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घटना सामने आई है। जहां एक नवविवाहित ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला हादेव गली का है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पत्नी पति को चाय देकर बाहर के कमरे में चली गई। वही पति चाय पीकर अंदर के कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद पति सोकर उठा और बाहर के कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। पत्नी फांसी के फंदे से झूल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद की। साथ ही पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। महिला ने खुदकुशी क्यों की इसका अब तक पता नहीं चल सकता है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version