Ambikapur: नाबालिग बेटे ने मां-बाप की हत्या कर जमीन में गाड़ा, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौके पर मौजूद, पुलिस को बताया- परिवार के लोग उस पर नहीं देते थे ध्यान

शिव शंकर साहनी@सरगुजा।  जिले के उदयपुर क्षेत्र के ग्राम खोंधला में दोहरा हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। यहां नाबालिग बेटे ने मां-बाप की हत्या कर उसके घर के भीतर जमीन में गाड़ दिया। जब इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को मिली तो तत्काल फॉरेंसिक एक्सपर्ट, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

Earthquake: ओडिशा में भूकंप, छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.5 नापी गई तीव्रता, नवरंगपुर था केंद्र

 जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम जय राम सिंह 50 और फुलसुदंरी बाई 45 के रूप में हुई है। नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक डेढ़ वर्ष से परिवार के लोग उसे ध्यान नहीं देते थे. जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा खुदाई करवाकर अभी तत्काल मृतक जयराम के शव को बाहर निकाला गया है.

बहरहाल इस हत्याकांड के मामले में नाबालिक पुत्र को उदयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वही पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि परिवार के सदस्यों उसे लाड प्यार नहीं करते थे. जिससे नाबालिग अपने माता-पिता से काफी चिड़ाचिड़ा रहता था और इसी वजह से नाबालिक ने इस घटना को अंजाम दिया. इधर मृतक और मृतिका के शव को फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और मजिस्ट्रेट के सामने निकाल कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है. इस हत्याकांड के बाद ग्राम खोधला में सनसनी फैल गई है साथ ही एक साथ दो लोगों की हत्या होने से गांव में शोक की लहर है।

Exit mobile version