छत्तीसगढ़
CG: खरगौन समेत अन्य स्थानों पर रामनवमी पर हुई साम्प्रदायिक घटना पर बोले मुख्यमंत्री- यह दुर्भाग्यजनक,सब अपने धर्म को मानते हैं

रायपुर। खरगौन समेत अन्य स्थानों पर रामनवमी पर हुई साम्प्रदायिक घटना पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि
यह दुर्भाग्यजनक है,सब अपने धर्म को मानते हैं,
रामनवमी पर हमने इतना बड़ा कार्यक्रम किया कहीं कोई बात हुई ?लेकिन आप उत्तेजक माहौल बनाए जा रहे हैं,वातावरण इस तरह से बनाएंगे तो उसका दुष्प्रभाव समाज पर पड़ेगा ,लगातार बीजेपी और उसके आनुषंगिक संगठन उत्तेजना फैला रहे हैं,उससे समाज का ही नुकसान होना है,