शिव शंकर साहनी@सरगुजा। पुलिस को अंतरराज्यीय साइबर ठगी के आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने सायबर ठगी करने वाले एक आरोपी को जामताड़ा झारखंड से गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के पास से 6 नग मोबाईल,एक मोटरसाइकिल सहित करीब ढाई लाख रूपये जप्त कर जेल भेज दिया है.
दरअसल 14 दिसम्बर को अम्बिकापुर के मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी होटल व्यवसायी अपने होटल से पार्सल डिलीवरी हेतु जोमैटो में अपना अकाउण्ट बना रहा था. जिसमें प्रार्थी अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर कर रहा था..इसी दौरान इसके मोबाइल नंबर पर सायबर एक ठग का फोन आया और ठग द्वारा एक लिंक भेजा गया. उस लिंक में डिटेल भरने को कहा जैसे नम्बर, नाम, दुकान का नाम यू.पी.आई. पिन और जैसे ही लिंक में डिटेल फूल फील हुआ.
Dhamtari: जिले की कमान आईपीएस प्रशांत ठाकुर के हाथ…. क्या वो पिछले 3 एसपी से बेहतर होंगे साबित..??
इधर होटल व्यवसायी के युनियम बैंक खाते से 53800 रूपये कट गए..वही प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर और सायबर सेल ने प्रार्थी के बैंक खाते से कटे रूपये की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी झारखंड के गिरीडीह जामताड़ा होना पाया गया.वही आरोपी पकड़े जाने के डर से जंगल में बैठकर अपना सेट-अप के साथ ठगी का काम कर रहा था.
जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरीडीह नक्सली क्षेत्र से आरोपी मो. हब्बिउल्ला जिला गिरीडीह जामताड़ा झारखण्ड से गिरफ्तार गया..इधर आरोपियो के द्वारा देश के अलग-अलग 20 राज्यों में फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी का काम करना बतया.
इधर सरगुजा पुलिस और सायबर सेल की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है बहरहाल सायबर ठग गिरोह के एक सदस्य को झारखण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।