शिव शंकर साहनी @सरगुजा। (Ambikapur) जिले के लखनपुर विकासखण्ड अंतर्गत लहपटरा निवासी पंकज ने सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि वह जन्म से आंखों से दिव्यांग है और उसके पास आय का कोई साधन नही है। ना चाहते हुए भी भीख मांगने पर मजबूर हैं। जिसे सुनकर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मानवीय दृष्टिकोण इस आवेदन को देखते हुए पंकज को मनरेगा के तहत काम करने वालो मजदूरों को पानी पिलाने के काम पर रखवा दिए।
(Ambikapur) प्रतिदिन उन्हें 197 रुपये के हिसाब में उनका श्रम भुगतान किया जाएगा। आज जब काम के पहले दिन पंकज जब पहुंचे तो उनके चेहरे पर आत्मसम्मान भरी मुस्कान देखने को मिली।