Ambikapur: खेलों के विकास में और उसके संरचना के संबंध में सभागीय स्तरीय बैठक आयोजित, विभिन्न खेलों के पदाधिकारी हुए शामिल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) जिला मुख्यालय अंबिकापुर में खेलों के विकास में और उसके संरचना के संबंध में और नवीन कार्यकारिणी के संबंध में संभागीय स्तरीय बैठक अंबिकापुर में आयोजित की गई। इस बैठक में संभाग भर के विभिन्न खेलों के पदाधिकारी शामिल हुए।

(Ambikapur) कार्यक्रम की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ संयुक्त खेल संगठन के अध्यक्ष वरुण पांडे ने बताया की सरकार खेल पर काफी काम कर रही है। लोगों को शासकीय लाभ मिल सके। जिसको लेकर विभिन्न खेल संगठनों की संरचना की गई। साथ ही खेल युवा कल्याण विभाग में और सर्व सोसाइटी के रूप में इनका गठन कर कमेटी को मान्यता दिलाना है। (Ambikapur) बहुत सारे ट्रेडिशनल गेम और मॉडर्न गेम यहां पर आये भी नहीं है।

ओलंपिक में 57 खेलो को मान्यता दिया गया है। यहाँ पर 15 खेल ही संचालित होते हैं।  नए खेलों को लाकर और ट्रेडिशनल पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। जिले व संभाग में वरिष्ठ खिलाड़ियों का आने वाले ओलंपिक दिवस के अवसर पर उनका अभिनंदन किया जाएगा।

Exit mobile version