Ambikapur: शिव मंदिरों में गूंजा हर- हर महादेव का जयघोष, दूध व जल से हुआ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। महाशिवरात्रि का पर्व सरगुजा जिले में भक्तिभाव से मनाया गया। शिवालयों में हर-हर महादेव, बोलबम की अनुगूंज के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह भंडारा सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें श्रद्घालुओं ने भक्तिभाव से हिस्सा लिया। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित जिले भर में सुबह से ही भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ था। मंगलवार को सुबह से ही शहर के हर मोहल्ले से श्रद्घालु  पूजा-अर्चना के लिए घरों से निकल रहे थे।

शाम तक नगर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में श्रद्घालुओं ने जल, दुग्ध, शहद, घी, बेलपत्र, पुष्प से अभिषेक कर भक्तिभाव से भोलेनाथ की पूजा की। शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में महिलाओं की भीड़ ऐसी थी कि शंकरघाट की सीढ़ी तक में पैर रखने की जगह नहीं थी।  

Exit mobile version