Ambikapur: खाद्य विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक, मंत्री अमरजीत भगत ने दिये ये निर्देश, शिकायत मिलने को लेकर क्या कहा…पढ़िए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने जिला पंचायत सभाकक्ष अम्बिकापुर में खाद्य विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक ली। (Ambikapur) इस बैठक में खरीफ वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन,बारदाने की उपलब्धता सहित अन्य बिन्दुओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

(Ambikapur) बैठक में खाद्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में  55 प्रतिशत धान की खरीदी की जा चुकी है. 38 प्रतिशत जो बचा है उसे भी समय रहते जल्द पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही कहा कि प्रत्येक धान खरीदी केंद्र को 48 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समितियों को रुपए दिया जाता है. अगर रख रखाव, धान खराब या धान गिला होने की शिकायत मिलेगी तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version