वर्तमान पर हावी अंधविश्वास….आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक…इलाज के बजाय गोबर के गड्ढे में गाड़ा

अंबिकापुर। जिले में एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया..जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई..लेकिन परिवार के लोग अस्पताल ले जाने के बजाय युवक को घर में रखा..और उसे घंटों तक गोबर के गड्ढे में गाड़कर रखा…राहत मिलने के बजाय युवक की हालत और खराब होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.. जहां उनका इलाज जारी है..

Exit mobile version