विधानसभा में पहली बार खेल को बढ़ावा, विधायक देंगे ट्रेनिंग, मलखंब खेल मैदान का किया उद्घाटन

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो राजनीतिक नहीं बल्कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, दरअसल सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में युवक युवतियों के लिए नान चाकू, लट्ठ बाजी, फिजिकल ट्रेनिंग, करियर गाइडलाइन बुक का मुख्यमंत्री के द्वारा विमोचन, एमएलए एजुकेशन कोर सेंटर में राजस्थान कोटा और दिल्ली के तर्ज पर प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं अब सीतापुर विधानसभा में पहली बार मलखंब जैसे खेल मैदान का उद्घाटन किया गया है, जहां इस खेल में रुचि रखने वाले युवक युवतियों के लिए प्रेक्टिस करने के लिए बनाया गया है, वही एमएलए एजुकेशन कोर्स से नगर सैनिक की तैयारी करने वाले लगभग 100 बच्चों ने फिजिकल पास किया है, वही विधायक रामकुमार टोप्पो को मानना है कि क्षेत्र के विकास और देश को सुदृढ़ बढ़ाने के लिए युवक युवतियों को शिक्षा और खेल एक ऐसी माध्यम है जिसे जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।

Exit mobile version