शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के राजीव गांधी पीजी कॉलेज के एलएलबी 5 सेमेस्टर की छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट से नाराज होकर कॉलेज के गेट में ताला जड़ दिया। आपको बता दें कि राजीव गांधी पीजी कॉलेज में डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं 4 सेमेस्टर की पढ़ाई कर एग्जाम दिया था। इसके बाद बीते दिनों शनिवार को रिजल्ट आया जिसमें 75% छात्र-छात्राएं फेल हो गए। इससे पहले एलएलबी 4 सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एलएलबी 5 सेमेस्टर में अपना एडमिशन भी करा लिया था। जिससे नाराज छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जिनके द्वारा आए दिन छात्र हितों में आंदोलन किया जा रहा था। उन्हें ही टारगेट करके फेल कर दिया गया है। इधर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि छात्रों के ही को देखते हुए पुनः इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी होगा छात्र हित में किया जाएगा।