शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) 247 करोड़ के 107 विकास कार्यों का लोकार्पण, सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले को 247 करोड़ 91 लाख रुपए के 107 विभिन्न विकास योजना का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. (Ambikapur मुख्यमंत्री निवास रायपुर से वीडियों क्रांफ्रेसिंग के जरिए अम्बिकापुर स्थित सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दिया. इनमें 165 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन तथा 82 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल है.
(Ambikapur) प्रमुख तौर पर लोकार्पण कार्य मे लोक निर्माण विभाग द्वारा 44 करोड रुपए़ की लागत के मां महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन कार्य, 1 करोड़ रुपए की लागत के व्यवहार न्यायालय सीतापुर में न्यायिक कर्मचारी हेतु शासकीय आवास का निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 3 करोड़ रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रजौटी में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 3 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग 47 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम सूर में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम देवगढ़ में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रायकेरा में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 3 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से लुंड्रा विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बतौली विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य, 2 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से अम्बिकापुर विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य शामिल हैं..इस कार्यक्रम को वर्चुअल के माध्यम से किया गया..
जिसकी अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया करेंगे एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.