अमरजीत भगत ने डॉ रमन को कहा- मोटा, बोले- जो 15 साल तक माल खाया वो मोटाया

रायपुर। डॉ रमन सिंह कांकेर की सभा में चूहे से शेर बनने की एक छोटी सी कहानी सुनाकर कांग्रेस नेताओं घेरने का प्रयास किया था। इसी वजह से अब ये मुद्दा प्रदेश में बड़ी सियासी बहस खड़ी किए हुए है। शुक्रवार को प्रदेश के धान खरीदी और अनाज स्टॉक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने आए मंत्री खुद को इस मामले में बोलने और रमन सिंह पर सियासी तीर फेंकने से रोक न सके।

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने डाॅ रमन को मोटा कहा है। उन्होंने कहा- दोनों को खड़ा कर दिया जाए, भूपेश बघेज जी को और डॉ रमन सिंह जी को। देखकर बता देंगे कि कौन मोटा है, कौन माल खाया है । वो 15 साल तक खाया है। कौन मोटाया है कौन मुसवा (चूहा) से शेर टाइप मोटा हुआ है दिख जाएगा। जो 15 साल माल खाया है वो मोटाया है।

Exit mobile version