मुंबई। 5 दिसंबर का दिन काफी खास होने वाला है.'पुष्पा' जो थिएटर में लौट रहा है. अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2', रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी रिलीज से 5 दिन पहले खोल दी गई है. फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर इतना क्रेज देखा जा रहा है कि शायद ही इससे पहले किसी और फिल्म के लिए देखा गया हो.
100 करोड़ पार हुई एडवांस बुकिंग
अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है. हालांकि, फिल्म का 3डी वर्जन 5 दिसंबर को रिलीज नहीं हो रहा. इसके बावजूद 'पुष्पा 2' की केवल एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म को फैन्स जिस तरह से प्यार दे रहे हैं. वो देखने लायक है. एक्टर ने भी अपने चाहने वालों को दिल से शुक्रिया कहा है.