रायपुर। (Ajit Jogi) मरवाही उपचुनाव से पहले अमित जोगी ने एक बार फिर नया आरोप लगाया है. उन्होंने इस बार अजीत जोगी की तस्वीरों को घरों से हटवाने का आरोप जिला निर्वाचन अधिकारी पर लगाया है. आरोप लगाते हुए कहा कि पीपलामार के घरों से मेरे पापा की तस्वीरें जप्त की गई. (Ajit Jogi) यह तस्वीर झंडे बैनर जैसी प्रचार सामग्री नहीं है,
यह मरवाही के हर घर के मुखिया की तस्वीर है. जिसे घरवाले सम्मान से अपने पूजा के कमरे में सजाकर रखते हैं. रोज उसकी पूजा करते हैं. (Ajit Jogi) निर्वाचन अधिकारी का इनको बलपूर्वक हटाना यहां के लाखों लोगों की भावनाओं का अपमान है. मरवाही में पापा की फोटो जब्त करने की निम्नस्तरीय कार्रवाई सत्ताधारी दल के इशारे पर हो रही है.घर से फोटो तो हटा सकते लेकिन उसे लोगों के दिलों से कैसे हटा पाएंगे. पापा की एक फोटो से सरकार डर जाएगी मैंने कभी सोचा नहीं था.
Corona News: पिछले 24 घंटे में 81,484 नए केस, 1095 की मौत, पढि़ए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट