शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के जनदर्शन में एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जिसमें एक शासकीय विद्यालय के प्रधान पाठक ने एक विद्यालय के सहायक शिक्षक को इतना प्रताड़ित कर दिया की सहायक शिक्षक अपनी पत्नी को लेकर कलेक्टर के सामने शिकायत करने पहुंचा। दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिला के उदयपुर ब्लॉक के देवी टिकरा आश्रम विद्यालय में प्रधान पाठक के ऊपर लखनपुर निवासी राकेश रजक के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप विद्यालय के एक सहायक शिक्षक महेंद्र पाल पड़वार के द्वारा अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर के समक्ष जनदर्शन में पहुंचकर शिकायत किया की। शासकीय विद्यालय का प्रधान पाठक क्या जमीन की दलाली कर सकता है या दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है, प्रधान पाठक राकेश रजक भोले भाले ग्रामीणों के साथ शातिराना अंदाज में जमीन दलाली कर अवैध कमाई कर रहा है। शिक्षक की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने स्कूल में अपने संस्था से 2015 से2017 तक उपस्थिति पंजी गायब कर दी गई है एवं 2020से-2023 तक का अभी उपस्थिति पंजी संस्था से गायब है तथा कई जगह सफेदा लगाकर अपने रजिस्टर में CL के ऊपर कुट रचना कर हस्ताक्षर किया गया है एवं अपने संस्था से उदयपुर आश्रम में रहकर लखनपुर घुईभवना स्कूल का पीएफएम की राशि फर्जी तरीके से आहरण किया गया है। सहायक शिक्षक की पत्नी इससे पूर्व में कलेक्टर जनदर्शन में कई बार शिकायत कर चुकी है। और न्याय की गुहार लगा रही है।