नई दिल्ली। हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायली सेना का ऑपरेशन जारी है. इजरायली सेना के ऑपरेशन में हिज्बुल्लाह के कई कमांडर ढेर हो गए हैं. शुक्रवार को लेबनान में इजरायल की बमबारी में हाशिम सफीद्दीन के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. हाशिम सफीद्दीन को हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का वारिस माना जा रहा था.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त इजरायल ने बेरूत में बमबारी की, उस वक्त सफीद्दीन बंकर में एक सीक्रेट मीटिंग कर रहा था. इससे पहले 27 सितंबर को इजरायली बमबारी में हसन नसरल्लाह मारा गया था. सफीद्दीन और नसरल्लाह ममेरे भाई थे. नसरल्लाह की मौत के बाद सफीद्दीन का हिज्बुल्लाह चीफ बनना लगभग तय था. लेकिन इसका ऐलान हो पाता, उससे पहले ही इजरायल ने उसे मार गिराया.
इजरायल के हमलों में अब तक हिज्बुल्लाह के कई टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं. इस बीच इजरायली सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हार्जी हलेवी का कहना है कि हिज्बुल्लाह के एक भी कमांडर को बख्शा नहीं जाएगा. हम उन्हें चुन-चुनकर मारेंगे.