रायपुर। नए साल के जश्न के मौके पर आबकारी विभाग की पेटी में जमकर धनवर्षा हुई। जितनी शराब पूरे साल तक नहीं बिकी एक दिन में ही उसकी ब्रिकी हो गई। जानकारी के मुताबिक शराब ब्रिकी के मामले में मदिरा प्रेमियों ने तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। महज एक दिन में ही 6 करोड़ की शराब ब्रिकी हुई है। ये रात 9 बजे तक का आकंड़ा सामने आया है। आखिरी घंटे मे ग्राफ और तेजी से बढ़ा है।
नए साल के मौके पर जितनी शराब बिकी है, उतनी शराब न ही दिवाली और न ही होली पर की है।
सीएसएमसीएल रायपुर जिला प्रबंधक के मुताबिक नए साल में बिक्री हमेशा ज्यादा रहती है। लॉकडाउन की वजह से त्योहारी सीजन में पहले जितना बिक्री का ग्राफ रहा है। इस बार उससे ज्यादा है।
बता दें कि नए साल के मौके पर दोपहर बाद से जिस तरह से शौकीनों की भीड़ उमड़ी। इसने चखना सेंटर संचालकों को भी खुश कर दिया। दिनभर शराब दुकानों के बाहर जमने वाली महफिल दिखी।