वक्फ कानून के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अभियान शुरू

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने शुक्रवार से देशभर में ‘वक्फ बचाव अभियान’ शुरू किया है। यह अभियान 7 जुलाई तक चलेगा यानी कुल 87 दिन। इसका मकसद नए वक्फ कानून का शांतिपूर्ण विरोध करना है। इस दौरान 1 करोड़ लोगों से हस्ताक्षर जुटाकर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा जाएगा।

AIMPLB का कहना है कि नया वक्फ कानून वक्फ संपत्तियों की स्वायत्तता और धार्मिक स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाता है। यह संविधान और शरीयत के खिलाफ है। इसलिए यह अभियान ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ के नाम से चलाया जा रहा है।

इस तरह चलेगा अभियान

इस लिए हो रहा विरोध

AIMPLB को डर है कि नया कानून सरकार को वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने का अधिकार देगा बोर्ड को आपत्ति है कि अब वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्य भी जोड़े जा सकते हैं। जिला कलेक्टर को संपत्तियों का मूल्य तय करने का अधिकार मिलना भी विरोध का कारण है।

Exit mobile version