छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, बलरामपुर में सबसे अधिक वर्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को बिलासपुर, जीपीएम, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा। पिछले दो दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। शनिवार को प्रदेश में औसत 6.5 मिमी और शुक्रवार को 12.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज

अब तक बलरामपुर में सबसे अधिक 540.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि बेमेतरा में सबसे कम 176.4 मिमी बारिश हुई है। रायगढ़, जशपुर, कोरबा, बीजापुर, बस्तर जैसे जिलों में भी अच्छी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। वहीं, दुर्ग, कांकेर, नारायणपुर जैसे जिलों में मध्यम बारिश हुई है।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में उफनती बाकी नदी में एक युवक बह गया, जिसे पुलिस और ग्रामीणों ने रस्सी व बांस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। युवक की पहचान विनय टोप्पो (19), निवासी जगन्नाथपुर के रूप में हुई है।

झरनेों और वाॅटरफॉल्स की खूबसूरती बढ़ी

प्रदेश में तेज बारिश के कारण झरनों और वॉटरफॉल्स की खूबसूरती बढ़ गई है। जगदलपुर का तीरथगढ़ वाटरफॉल और बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात अपने शबाब पर हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मानसून 24 मई को ही केरल पहुंच गया था, जबकि सामान्य तिथि 1 जून होती है। यदि मानसून 15 अक्टूबर तक बना रहता है, तो इस बार इसकी अवधि 145 दिन की हो सकती है। लोगों से सावधानी बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने सभी जिला मुख्यालयों को अलर्ट मोड पर रखा है।

Exit mobile version