छत्तीसगढ़ में इस दिन नहीं मिलेगी शराब, प्रदेश में ‘ड्राई डे’ घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेश में ‘ड्राई डे’ घोषित किया है. यानी कि 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शराब की ब्रिकी नहीं होगी. राज्य शासन ने ड्राई डे को लेकर आदेश जारी कर दिया है. वहीं निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ड्राई डे घोषित होने के बाद कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी. इतना ही नहीं इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. सीएम का ऐलान- ‘निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई’ सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर 26 अगस्त को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है.

Exit mobile version