IED की चपेट में आने से बाल-बाल बचे अक्षय कुमार, जवानों ने किया डिफ्यूज

नारायणपुर। माओवादी अक्सर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सल इलाकों में जगह-जगह पर आईईडी लगा रखे हैं। जिससे जवानों को नुकसान पहुंचा सके। अक्सर देखा गया है कि आईईडी की चपेट में कई जवान आ जाते हैं। हालांकि हर बार माओवादी अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पाते हैं। जवान उनके मंसूबों पर पानी फेर देता है।

जिले के एसपी सदानंद कुमार समेत आईपीएस अक्षय कुमार बाल-बाल बच गए। सर्चिंग के दौरान आईईडी बरामद की गई है। जिसे BDS और DRG टीम ने मिलकर डिफ्यूज कर दिया है। कन्हार गांव और कडेमेटा के बीच जंगल में माओवादियों ने आईईडी लगाकर कर रखा था।

जानकारी के मुताबिक एसपी सदानंद कुमार और आईपीएस अक्षय कुमार नक्सल अभियान के तहत इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान जवानों ने IED बम बरामद किया।

Exit mobile version