अजित पवार का अफसर को कथित धमकी वाला वीडियो वायरल, सियासी घमासान तेज

दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह सोलापुर की महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा को फोन पर कथित तौर पर धमकाते नजर आ रहे हैं। मामला अवैध मुरम खनन का है, जिस पर कार्रवाई करने गईं DSP अंजना कृष्णा को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की और इसी दौरान अजित पवार से उनकी बात कराई गई।

वीडियो में सुनाई देता है कि अजित पवार अफसर से नाराज होकर कहते हैं, “इतना डेरिंग हुआ है क्या? मैं खुद बात कर रहा हूं और तू कह रही है सीधे कॉल करो? मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा।” इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप कॉल पर भी कार्रवाई रोकने का दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, अफसर ने सफाई दी कि उन्हें पता ही नहीं था कि कॉल पर उपमुख्यमंत्री हैं।

वीडियो सामने आते ही विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया। नेताओं का आरोप है कि अजित पवार ने अपने पद का दुरुपयोग किया और एक ईमानदार अफसर को डराने की कोशिश की। वहीं, NCP ने बचाव में कहा कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और प्रवक्ता आनंद परांजपे के मुताबिक, अजित दादा ने सिर्फ माहौल शांत करने के लिए अफसर को डांटा, उनका इरादा कार्रवाई रोकने का नहीं था।

फिलहाल DSP अंजना कृष्णा, तहसीलदार और अन्य अफसरों ने कोई खुलकर बयान नहीं दिया है। सभी ने इतना जरूर कहा कि मामला जांच के दायरे में है और अभी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है और सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं कि क्या किसी बड़े नेता को इस तरह अफसर से बात करना शोभा देता है।

Exit mobile version