Air India के विमान में परोसा गया अधपका खाना! यात्री ने कहा- किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा सफर

नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान में यात्री ने नई दिल्ली से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के लिए सफर किया। इस दौरान उसे बिजनेस क्लास में सफर करने के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पर तस्वीरें शेयर कर अपना अनुभव बताया है।

साथ ही सफर के दौरान परोसे गए अधपके खाने और गंदी सीट की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में शेयर किया है। एयर इंडिया के विमान में सफर करने वाले शख्स का नाम विनीत के. है। एयर इंडिया की ये फ्लाइट नई दिल्ली से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के लिए थी। 

बुरे सपने से कम नहीं था ये सफर

एयर इंडिया के विमान में अपनी यात्रा का खराब अनुभव शेयर करते हुए विनीत नाम के शख्स ने एक्स पर बताया कि उसके लिए ये सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उसने अपनी यात्रा के लिए 5 लाख रुपये खर्च किए और फ्लाइट के बिजनेस क्लास में सफर किया। इसके बावजूद सफर में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बेहतर जर्नी के लिए एअर इंडिया को चुना

विनीत ने एक्स पर की गई पोस्ट में बताया कि उसे खाड़ी देश की एअरलाइन एतिहाद एयरवेज में सस्ती दामों पर यात्रा के लिए टिकट मिल रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी बेहतर जर्नी के लिए एअर इंडिया को चुना। एयर इंडिया कि यह फ्लाइट अमेरिका के लिए डायरेक्ट थी। बिजनेस क्लास में सफर करने के लिए उन्हें 5 लाख रुपये भी खर्च करने पड़े। 

Exit mobile version