इंदौर समेत 15 शहर ‘सुपर स्वच्छता लीग’ में शामिल
दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार अहमदाबाद ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। भोपाल ने पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि लखनऊ ने जबरदस्त छलांग लगाकर तीसरा स्थान पाया है। लखनऊ पिछले साल 44वें स्थान पर था।
भोपाल नगर निगम को राष्ट्रपति भवन में 17 जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अवसर पर देश के टॉप शहरों को अवॉर्ड प्रदान करेंगी। इस बार का मुकाबला थोड़ा अलग था क्योंकि इंदौर, सूरत और नवी मुंबई जैसे देश के लगातार टॉप शहरों को सुपर स्वच्छता लीग की अलग श्रेणी में शामिल कर दिया गया है।
यह लीग उन शहरों के लिए बनाई गई है जो पिछले तीन वर्षों से टॉप-3 में बने हुए हैं। पहले इसमें दो साल की शर्त थी, अब उसे बढ़ाकर तीन साल कर दिया गया है। इस लीग में अब 15 शहर शामिल हैं, जिनकी सामान्य रैंकिंग नहीं की जाती। मध्य प्रदेश से भी कई शहरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भोपाल, देवास और शाहगंज को प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड की दौड़ में शामिल किया गया है, जबकि जबलपुर को मिनिस्ट्रीयल कैटेगरी और ग्वालियर को स्टेट लेवल अवॉर्ड के लिए आमंत्रित किया गया है।
वहीं, इंदौर, उज्जैन और बुदनी को सुपर लीग में शामिल किया गया है। उज्जैन मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह जिला है, जबकि बुदनी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र रहा है। यह सर्वेक्षण शहरों की सफाई, नागरिक भागीदारी, और कचरा प्रबंधन जैसे कई पैमानों पर आधारित होता है।