रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा से पहले ही घमासान मच गया है। रायपुर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी के भीतर के मतभेदों को उजागर कर दिया।
मेनन ने अपनी पोस्ट में ‘धोखा’, ‘गद्दार’ और ‘पीठ में छुरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे कांग्रेस खेमे में हलचल मच गई। उन्होंने लिखा कि “धोखा तो नमकहराम और गद्दार करते हैं, जिनको हमने सब कुछ दिया वही हमारी पीठ में छुरा भोंकते हैं।” इससे पहले कांग्रेस नेता शिव सिंह ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर निराशा व्यक्त की थी।
विवाद बढ़ने पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने सफाई दी कि यह कुछ लोगों की “व्यक्तिगत पीड़ा” है और पार्टी ने सभी को समान अवसर दिया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में चयन प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक है, अंतर्कलह जैसी कोई बात नहीं है।”
इस बीच, भाजपा ने कांग्रेस में चल रही इस खींचतान को लेकर तीखा हमला बोला है। भाजपा नेता केदार गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा ऐसा ही रहा है। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने सिर्फ लूटपाट की है और अब आपस में चाकू-तलवार की बात कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति को सत्ता हथियाने का जरिया बना लिया है और जनता अब सब कुछ समझ चुकी है।