टमाटर के बाद अब हरी मिर्च निकाल रही लोगों के आंसू, इतने रुपये किलो तक पहुंची कीमत

भोपाल

टमाटर के बाद हरी मिर्च की कीमतों में भी भारी उछाल आ गया है. 25 से 35 रुपये किलो तक बिकने वाली हरी मिर्च की कीमत 120 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. मंडी के व्यापारियों ने इसके पीछे मिर्च की कम आवक को कारण बताया है. बता दें कि टमाटर भी 160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

व्यापारियों की मानें तो आवक कम होने की वजह से हरी मिर्च के दामों में अचानक उछाल आया है. मिर्ची के दाम और बढ़ने की संभावना जताई गई है. खरगोन जिले में बेड़िया, सनावद, कसरावद, खरगोन ब्लॉक में मिर्च की खेती की जाती है.

बेड़िया में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मंडी होने के कारण कई गांवों में मिर्च का उत्पादन अधिक मात्रा में किया जाता है. 15 दिन पहले खरगोन में मिर्च की कीमत 20 से 35 रुपये किलो थी लेकिन अब कीमत 80 से 120 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है.

मिर्ची के दाम में इजाफा होने की वजह से आम लोग आधा किलो, एक किलो मिर्च खरीदने की बजाय पचास से सौ ग्राम मिर्च खरीद रहे हैं. रोजाना पांच से सात मिनी ट्रक भरकर मिर्च की आवक खरगोन मंडी में हो रही थी लेकिन अभी दो-तीन मिनी ट्रक ही आ रही है.

आवक घटने से ही दाम में अचानक उछाल आई है. एक सप्ताह में मिर्च की कीमत 100 रुपये को पार कर गई है.

Exit mobile version